
कलीनगर अधिवक्ता संघ में अध्यक्ष और महामंत्री पद पर होगा आज मतदान
वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष पर निर्विरोध निर्वाचित
पूरनपुर, पीलीभीत। अधिवक्ता संघ चुनाव को लेकर घमासान मचा हुआ है। अध्यक्ष और महामंत्री पद पर मतदान होगा। इसको लेकर प्रत्याशी प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं। तीन पदों पर प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं।
कलीनगर अधिवक्ता संघ का चुनाव 4 सितंबर को निर्धारित किया गया है। अध्यक्ष पद पर निवर्तमान अध्यक्ष वीरेंद्र पासवान व कलीम मंसूरी और महासचिव पद पर निवर्तमान महासचिव पूर्णेन्द्र शर्मा व वसीम खान मैदान में है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पर हरीश बाबू यादव, उपाध्यक्ष पद पर सुनील राठौर व कोषाध्यक्ष पर महबूब जमा खान निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। बुधवार सुबह 10 बजे से 2 बजे तक मतदान होगा। इसको लेकर चुनाव अधिकारी दोदराज कुशवाहा ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। अध्यक्ष और महामंत्री पद पर चुनाव को लेकर प्रत्याशी प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं। चुनाव अधिकारी दोदराज कुशवाहा ने बताया बुधवार सुबह 10 बजे से 2 बजे तक अध्यक्ष और महामंत्री पद पर मतदान होगा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष पद पर तीनों प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।