Uncategorized
महासचिव निर्वाचित पर अधिवक्ता पूर्णेन्द्र शर्मा का सहकारी समिति पर हुआ स्वागत

अधिवक्ता संघ महासचिव बनने पर पूर्णेन्द्र शर्मा का सहकारी समिति पर हुआ स्वागत
कलीनगर अधिवक्ता संघ का बुधवार को मतदान हुआ था। इसमें पूर्णेन्द्र शर्मा ने वसीम खान को चार वोटो से शिकस्त देकर लगातार दूसरी बार महासचिव पद पर जीत दर्ज की। कलीनगर सहकारी समिति पर सचिव प्रदीप जयसवाल एडवोकेट और पूर्व चेयरमैन सुनील कटियार ने नवागत महासचिव का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। विजयी के बाद लगातार उन्हें लोग सोशल मीडिया और मिलकर बधाइयां दे रहे हैं। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पर हरीश बाबू यादव, उपाध्यक्ष पद पर सुनील राठौर व कोषाध्यक्ष पर महबूब जमा खान निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। बताया जा रहा है अध्यक्ष पद पर दोनों प्रत्याशियों को बराबर के वोट मिलने पर अब दोबारा चुनाव कराया जाएगा।। इस मौके पर शिवराम शनाड्य, राजीव गुप्ता, हरदेव सागर, साजेव पांडेय, विष्णु कांत यादव, जयदेव पासवान, महबूब जमा खान, प्रशांत सिंह, दोदराज कुशवाहा, कलीम मंसूरी, वसीम खान, राम नरेश, अशर्फीलाल, हरिशंकर, अनिल पांडेय, सुनील राठौर, हरिराम गौतम, राजेश चौहान, अनुज पांडेय, जयपाल यादव, महेंद्र पाल वर्मा, करनजीत सिंह के अलावा चेयरमैन प्रतिनिधि राजेश भारती सहित कई लोग मौजूद रहे। चुनाव अधिकारी दोदराज कुशवाहा की देखरेख में चुनाव संपन्न हुआ। उन्होंने बताया अध्यक्ष पद पर दोबारा चुनाव के लिए बैठक बुलाई जाएगी इसके बाद रणनीति तय होगी।