Uncategorized
कलीनगर आसरा आवास कालोनी में बिजली न आने पर जिला पंचायत की बैठक में XEN से मांगा जबाव
कलीनगर आसरा आवास कालोनी में बिजली न आने पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि ने जताई नाराजगी
पूरनपुर, पीलीभीत। प्रदेश सरकार बेहतर बिजली व्यवस्था को लेकर विभागीय अधिकारियों को लगातार दिशा निर्देश दे रही है। इसके बावजूद उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है। कलीनगर वार्ड 9 में स्थित आसरा आवास में कई परिवार रह रहे हैं। विद्युत विभाग की मनमानी के चलते लोगो को विद्युत आपूर्ति से वंचित रखा जा रहा है। बताया जा रहा है कुछ दिन पहले बिजली लाइन काटने से लोग अंधेरे में जीवन यापन कर रहे हैं। गुरुवार जिला पंचायत की बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉक्टर गुरभाग सिंह ने प्रशांत गुप्ता और जेई को आसरा आवास में विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से करने के निर्देश दिए थे। इसको लेकर आवास में रहने वाले लोगों को बेहतर बिजली व्यवस्था की उम्मीद जगी है।