उत्तर प्रदेश
इंटरलॉक रोड बनने से लोगों को जलभराव से मिली राहत,ग्राम प्रधान व सचिव की हो रही प्रशंसा

इंटरलॉक रोड बनने से लोगों को जलभराव से मिली राहत,ग्राम प्रधान व सचिव की हो रही प्रशंसा
फैजान खान गोरा
पूरनपुर,पीलीभीत।गोरा मे जिस मार्ग पर जलजमाव के चलते राहगीरों का चलना मुश्किल था उस मार्ग पर अब वाहन फर्राटा भरेगे।प्रधान नूर मोहम्मद व सचिव राहुल पुष्कर ने कच्ची सड़क पर इंटरलाकिग का काम शुरू कर दिया है।ग्रामीणों ने प्रधान व सचिव को धन्यवाद दिया कि उन्हें समस्या से निजात मिली।
विकासखंड पूरनपुर क्षेत्र के थाना सेहरामऊ उत्तरी की ग्राम पंचायत गोरा मे जामा मस्जिद रोड से चौराहे तक इंटरलाकिंग कार्य पूरा होने से ग्रामीणों को ख़ुशी मिली है।ग्राम प्रधान ने सरकार द्वारा चलाई जा रही ग्रामीणों लाभ दिलाया जा रहा है। ग्राम प्रधान नूर मोहम्मद ने बताया को सरकार द्वारा आवास शौचालय योजनाओं का जो भी योजना जारी की जाती है उस योजना का लाभ शत प्रतिशत दिलाया जा रहा है सचिव राहुल पुष्कर समय-समय पर ग्रामीणों को जागरूक करते रहते है। सचिव की मेहनत से ग्रामीणों को लाभ मिलता है।

ग्राम पंचायत गोरा के लोगों ने बताया गांव मे योजनाओं का लाभ मिल रहा है। ग्राम पंचायत गोरा में ग्रामीणों को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ पहुंचा जा रहा है। प्रधान ने गांव ने बेहतर विकास कार्य किया है।ग्रामीणों ने प्रधान के कार्य की प्रशंसा की है।