Uncategorizedधर्म
इनर व्हील क्लब ऑफ पूरनपुर ग्लोरी ने मानसिक मंदित आश्रय को दिया जरुरी सामान
इनर व्हील क्लब ऑफ पूरनपुर ग्लोरी ने मानसिक मंदित आश्रय को दिया जरुरी सामान
पूरनपुर, पीलीभीत। समाजसेवा में सदैव अग्रणी भूमिका निभाने वाली इनर व्हील क्लब ऑफ पूरनपुर ग्लोरी की सदस्यों ने श्राद्ध पक्ष में मानसिक मंदित आश्रय ग्रह के बच्चों को उनकी रोजमर्रा की जरूरत का सामान प्रदान किया।
पीलीभीत रोड पर स्थित मानसिक मंदित आश्रय गृह में रहने वाले मानसिक, अनाथ और दिव्यांग बच्चों का पालन पोषण किया जाता है। श्राद्ध पक्ष में इनर व्हील क्लब ऑफ पूरनपुर ग्लोरी द्वारा वहां जाकर उन बच्चो के लिए रोजमर्रा के समान में आटा, चावल, दाल, तेल, रिफाइंड, नमक, मिर्च, हल्दी, साबुन, सर्फ, बिस्किट, रस, नमकीन, चिप्स, जूस, फल, चटाई, 6 चादरे, 16 तौलिया, अंडरगारमेंट्स आदि दिया गया। इस नेक कार्य में क्लब के उपस्थित सदस्यों का विशेष योगदान रहा। जिसमे क्लब अध्यक्ष पूनम गुप्ता, चार्टर अध्यक्ष सलोनी गुप्ता, सचिव रिंकी गुप्ता, कोषाध्यक्ष कल्पना गुप्ता, ज्वाइंट सेक्रेटरी प्रगति गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष संगीता गुप्ता, उपाध्यक्ष प्रीति अग्रवाल और मिताली गुप्ता आदि सदस्य मौजूद रहे।