Uncategorized

इज्जतनगर मंडल की सभी स्टेशनों पर 14 सितंबर से 1 अक्टूबर तक मनाया जाएगा स्वच्छता संस्कार पखवाड़ा, दिलाई शपथ

इज्जतनगर मंडल की सभी स्टेशनों पर 14 सितंबर से 1 अक्टूबर तक मनाया जाएगा स्वच्छता संस्कार पखवाड़ा

बरेली। पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल पर ‘‘स्वभाव स्वच्छता- संस्कार स्वच्छता‘‘ मिशन के अन्तर्गत ’स्वच्छता ही सेवा अभियान-2024’ का आयोजन 14 सितम्बर से 1 अक्टूबर 2024 तक ई.एन.एच.एम. एवं अन्य संबंधित विभागों द्वारा किया जा रहा है। जिसके उपलक्ष्य में 14 सितम्बर 2024 को मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों जैसें-इज्जतनगर, बरेली सिटी, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, हाथरस सिटी, मथुरा छावनी, भोजीपुरा, पीलीभीत, टनकपुर, किच्छा, बहेड़ी, पंतनगर, लालकुआं, हल्द्वानी, काठगोदाम, काशीपुर, रुद्रपुर सिटी एवं रामनगर आदि स्टेशनों पर सभी अधिकारियों, पर्यवेक्षकों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता शपथ दिलाने के साथ ही अपील की गई कि हम सभी देशवासियों का यह कर्तव्य है कि ‘‘स्वच्छता ही सेवा अभियान‘‘ को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को जागरुक करके अपने, नगर, मोहल्ले, गाँँव एवं सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रख कर हम भारत माता की सेवा कर सकते हैं।

‘‘स्वच्छता ही सेवा अभियान‘‘ के अंतर्गत स्वच्छता से संबंधित नारे के साथ रेल कर्मियों, गैर सरकारी संगठनों तथा स्कूली बच्चों की मदद से मंडल के सभी छोटे-बड़े स्टेशनों पर प्रभात फेरी लगाकर एवं भारत स्काउट गाइड के सदस्यों द्वारा इज्जतनगर रेलवे स्टेशन पर नुक्कड़ नाटक के द्वारा स्वच्छता पर आधारित प्रेरणादायक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया, जिसकी सभी ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, मंडल रेलवे चिकित्सालय, उप स्वास्थ्य केन्द्रों, रेलवे स्टेशनों, यांत्रिक कारखाना ,डिपो, रेलवे काॅलोनियों आदि क्षेत्रों के परिसर में स्वच्छता से सम्बन्धित जागरुकता अभियान चलाया गया। स्वच्छता के तरफ बढ़ाया गया प्रत्येक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने के लिए एक अच्छी पहल होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!