अज्ञात बाहन की टक्कर से मकैनिक की मौत, क्षत विक्षत मिला शव, बाहन में बाइक फंसने से काफी दूर तक मिला शव
पूरनपुर, पीलीभीत। अज्ञात बाहन की टक्कर से बाइक सवार मैकेनिक की दर्दनाक मौत हो गई। बाहन में फंसकर युवक काफी दूर तक घसीटता चला गया। पुलिस ने क्षत विक्षत शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। हादसे को लेकर परिजनों में रोकर बुरा हाल है।
नगर के मोहल्ला गणेशगंज निवासी गुरसरन 35 वर्ष पुत्र जगबीर सिंह की बंडा रोड पर टीबी रिपेयरिंग की दुकान है। रविवार वह जरूरी काम से पीलीभीत जा रहे थे जैसे ही बाइक सवार पुरनपुर पीलीभीत हाईवे खमरिया तिराहे के पास पहुंचे। तभी सामने से तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात बाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि बाहन में बाइक का पहिया फंसने के बाद युवक काफी दूर तक घसीटता हुआ चला गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंच गई। दुर्घटना के बाद आरोपी वाहन चालक फरार हो गया। पुलिस में क्षत विक्षत शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। दुर्घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक की पत्नी गुरप्रीत कौर के अलावा 7 वर्षीय पुत्री गुरलीन कौर और 2 साल का पुत्र यशप्रभजीत सिंह का भी रोकर बुरा हाल है। क्राइम इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह ने बताया अज्ञात बाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हुई है। क्षत विक्षत शव लेकर पोस्टमार्टम भेजा है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।