धर्म
गोमती ज्ञान परीक्षा में अव्वल रही खदीजा सईद सहित कई हुए सम्मानित, विधायक ने एसडीएम के प्रयास को सराहा
गोमती ज्ञान परीक्षा में अव्वल रही खदीजा सईद सहित कई हुए सम्मानित, गोमती की पहचान दिलाने के लिए विधायक ने एसडीएम के प्रयास को सराहा
पीलीभीत। शिक्षक दिवस के अवसर पर गोमती उद्गम स्थल पर मां गोमती ज्ञान उत्सव के तहत सामान्य ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया था। इसमें कुल 60 अंक के प्रश्न पूछे गए था। प्रतियोगिता में सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली शेरपुर कला की बिटिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विधायक और एसडीम ना कईयों को सम्मानित किया है।कलीनगर एसडीएम आशुतोष गुप्ता के प्रयास से गोमती उद्गम स्थल पर शिक्षक दिवस पर मां गोमती ज्ञान उत्सव प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें 32 स्कूलों के 883 बच्चों ने आवेदन किए थे। प्रतियोगिता में 807 छात्रों ने प्रतिभा किया। गुरुवार को घोषित हुए परिणाम में राजकीय मॉडल बालिका इंटर कॉलेज शेरपुर कलां की छात्रा खदीजा सईद अब्बल रही। कक्षा 9 की छात्रा खदीजा ने प्रतियोगिता में 30.33 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया है। सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंड्री स्कूल पूरनपुर के कक्षा 12 के छात्र लक्ष्य प्रताप सिंह 30 अंक के साथ दूसरे व मिशन पब्लिक स्कूल नवाबगंज के कक्षा 9 के छात्र प्रवीन कुमार 28 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में कुल 60 अंक के प्रश्न पूछे गए थे। शनिवार को प्रथम, द्वितीय व तृतीय सहित अन्य छात्रों को विधायक बाबूराम पासवान, एसडीएम आशुतोष गुप्ता ने सम्मानित किया। इस दौरान एनसीसी के छात्र, स्कूलों के शिक्षकों और मीडिया कर्मियों को भी सम्मानित किया गया।