गहलुइया में शान से निकाला जुलूस ए मोहम्मदी, सैकड़ो लोगों ने की शिरकत
पूरनपुर, पीलीभीत। जादौपुर गहलुईया शरीफ़ में अमन, शांति व मसर्रत के साथ जुलूसे मोहम्मदी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम निकाला गया। तहसील क्षेत्र के गांव जादौपुर गहलुईया शरीफ़ में सैंकड़ों लोगो ने जुलूसे मोहम्मदी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम में शिरकत की। जुलूस में बताया गया कि आपके आने से पहले औरतों का हाल बहुत ख़राब था। दुनिया में औरतों की कोई इज़्ज़त नहीं थी,अरब के लोग लड़कियों को ज़िंदा दफ़न कर दिया करते थे। हर फरद निजासते गुनाह से आलूद था। ज़ुल्म का दौर था। ऐसे पुर खतर दौर में हुज़ूर अकरम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ख़ुदा की तरफ़ से दीने इस्लाम लेकर (12 रबीउल अव्वल मुताबिक (20) अप्रेल 571 ईसवी) पीर के दिन सुबह सादिक के वक्त दुनिया में तशरीफ़ लाए। हुज़ूर अकरम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने 23 बर्ष में बगैर सोशल मीडिया के जरिए पूरी दुनिया में इस्लाम पहुंचा दिया था। आपने पूरी ज़िन्दगी अमन शांति, भाईचारे का संदेश दिया। आज उनके दीवाने आपकी पैदाइश के मौक़े पर यानी हर रबीउल अव्वल की बारहवीं तारीख़ को बड़ी खुशी के साथ, अपने- अपने घरों में झंडा लगाते हैं। घरों को सजाते हैं, गलियों को आरास्ता करते हैं। जुलूस दादा मियां के बाग़ से होकर पूरे गांव में हज़रत मस्तान शाह मियां रहमतुल्लाह अलैहि की दरगाह तक गया मौजूद रहे। इस दौरान मौलाना तौहीद रज़ा साहब, हाफ़िज़ फिरोज़ खां, हाफ़िज़ शाकिर खां , यूरुफ खां, आमिर ख़ान जनसेवा केंद्र,, मोनिस खां, व सभी गांव बस्ती के लोग शामिल रहे।