Uncategorized
गैर समुदाय के युवक ने सोशल मीडिया पर की भड़काऊ पोस्ट, ग्रामीणों की नाराजगी के बाद मांगी माफी
गैर समुदाय के युवक ने सोशल मीडिया पर की भड़काऊ पोस्ट, ग्रामीणों की नाराजगी के बाद मांगी माफी
पीलीभीत। चंगेज खान प्रकरण में गैर समुदाय के युवक ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट कर दी। जानकारी लगने के बाद आसपास क्षेत्र के लोग भड़क गए। नाराज लोगों ने प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई। कुछ देर बाद आरोपी के परिवार के लोग थाने पहुंच गए। माफी मांगने पर मामला रफा दफा कर दिया गया।
घुंघचाई निवासी गैर समुदाय के युवक ने 2 दिन पहले क्षेत्रीय व्हाट्सएप ग्रुप पर चंगेज खान मारपीट को लेकर भड़काऊ पोस्ट कर दी। सोमवार को दो समुदाय के लोगों के बीच पोस्ट को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद होने लगा। इसके बावजूद युवक चंगेज खान के पक्ष में पोस्ट करता रहा। जानकारी लगने के बाद गांव के अलावा कसगंजा, पुन्नापुर, जितौरिया टांडा सहित कई गांव के लोग इकट्ठा हो गए। नाराज ग्रामीणों ने हंगामा काटकर आरोपी पर कार्रवाई के लिए प्रदर्शन किया। गांव के रहने वाले अनमोल सिंह ने मामले की तहरीर पुलिस को दी। कुछ देर बाद आरोपी और उसके परिवार के लोग पहुंच गए। माफी मांगने के बाद मामला रफा दफा हो गया। थाना प्रभारी विशेष कुमार ने एक युवक ने स्टेटस पर मैसेज लगाया था। इसपर दोनों पक्षों में समझौता होने के बाद मामला रफा दफा हो गया।