दो दिवसीय वार्षिक निरीक्षण में सरस्वती विद्या मंदिर रहा आल इज बेल, एथलेटिक्स प्रतियोगिता में छात्रों का दबदबा
विद्या मंदिर
दो दिवसीय वार्षिक निरीक्षण में सरस्वती विद्या मंदिर रहा आल इज बेल, एथलेटिक्स प्रतियोगिता में छात्रों का दबदबा
पूरनपुर,पीलीभीत। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में भारतीय शिक्षा समिति व्रज प्रदेश से आयोजित दो दिवसीय वार्षिक शैक्षिक निरीक्षण निरीक्षक बंधुओं द्वारा किया गया। निरीक्षण का शुभारंभ अध्यक्ष संजय गुप्ता, प्रबंधक हरि बल्लभ गुप्ता, उपाध्यक्ष मुकेश खंडेलवाल, निरीक्षक बंधुओं में सूरज प्रसाद डागा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज कासगंज से सह प्रदेश निरीक्षक व प्रधानाचार्य भूपेंद्र सिंह जी, लाल मिश्रीलाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज इगलास, अलीगढ़ से प्रधानाचार्य अनिल दिक्षित, आचार्य अखिलेश सिंह व आचार्य विष्णु शर्मा, श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जतीपुरा (मथुरा) से आचार्य आदेश व आचार्य विनोद पटेल व विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय मिश्रा ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलन के साथ किया। निरीक्षण में आचार्य शिक्षण, छात्र का अनुशासन, संस्कार, शैक्षिक स्तर व्यवस्था, इसके साथ ही विभिन्न स्तरों पर बैठक कर वार्ता की, जैसे पूर्व छात्र बैठक, अभिभावक बैठक, मातृभारती बैठक, प्रबंध समिति बैठक, छात्र संसद बैठक, आचार्य बैठक तथा कार्यालय आय-व्यय निरीक्षण किया। संपूर्ण व्यवस्था अवलोकन के बाद सभी निरीक्षक बंधुओं ने संतोष व्यक्त किया व विद्यालय परिवार की प्रशंसा की। इस अवसर पर फिरोजाबाद में संपन्न हुई प्रांतीय एथलेटिक्स खेल प्रतियोगिता में 11 संकुल के सभी विद्यालय से लगभग 500 छात्र व छात्राओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें विद्यालय के गोला फेक में गुरप्रीत सिंह ने गोल्ड मेडल, 400 मी दौड़ में हरिश्चंद्र ने गोल्ड व 200 मीटर में सिल्वर, ताजिम ने 800 मीटर दौड़ में गोल्ड व 400 मीटर में सिल्वर, इसी क्रम में गीतिका गिरी ने गोला फेक में गोल्ड, जैवलिन थ्रो में गोल्ड, तार गोला में कांस्य पदक व सुमन दीक्षित ने 100 मीटर बाधा दौड़ में कांस्य पदक प्राप्त किया। स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों को निरीक्षक बंधुओं कार्यकारिणी के पदाधिकारियों व प्रधानाचार्य ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। प्रधानाचार्य संजय मिश्रा ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर विद्यालय कार्यकारिणी के पदाधिकारी अंकुर गुप्ता, उमंग गुप्ता, कौशल गुप्ता, सुशील गुप्ता, गौरव गुप्ता, अवधेश मिश्रा, राम रतन लाल वर्मा, महावीर प्रसाद मिश्र, अनिल कुमार गुप्ता, महेश सक्सेना, पंकज मिश्रा, राजीव मोहन अग्रवाल, अरुण विश्वकर्मा, मोहन लाल गंगवार, वलराम वर्मा, अशोक वर्मा, राजीव सिंह, मनोज पांडे, चंद्रकांत, नूतन गुप्ता, सूर्यवाला शर्मा, पिंकी सिंह, सोनाली गुप्ता, आकांक्षा शुक्ला, अन्यया, अंजलि, वैशाली, ज्योति वृजेश, राजेश वर्मा, धनपाल, रजत, अखिल कांत पांडे, ऋषि कुमार, इंदुधर दीक्षित, मोहित पांडेय, दीपक द्विवेदी, राकेश शर्मा, योगेश शर्मा, राहुल सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थित रही।