डीएम ने अफसरों संग डगा में मनरेगा से पौधारोपण का लिया जायजा

डीएम ने अफसरों संग डगा में मनरेगा से पौधारोपण का लिया जायजा
20 किसानों के खेतों पर लगे विभिन्न प्रजातियों के पेड़
पूरनपुर, पीलीभीत। पर्यावरण को बढ़ावा और किसानो की आय बढ़ाने के लिए मनरेगा योजना के अंतर्गत किसानों ने खेतों में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए हैं। डीएम ने अफसरों के साथ पहुंचकर पौधारोपण की हकीकत परखी है। मनरेगा योजनानुसार सरकारी खर्चे से पौधारोपण कराया गया है। मुख्यमंत्री कृषक वृक्षधन योजना के अंतर्गत मनरेगा जॉब कार्ड धारक व महिलाओं ने अपनी जमीन पर सरकारी मदद से पधारोपण किया है। पौधारोपण का खर्चा मनरेगा की धनराशि से किया गया है। कलीनगर तहसील क्षेत्र के गांव डगा में लगभग 20 लोगों ने इस योजना का लाभ लिया है। शनिवार डीएम संजय कुमार सिंह ने डीसी मनरेगा, बीडीओ सहित कई अफसरों के साथ डगा गांव पहुंचकर मनरेगा के अंतर्गत हुए कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने दो ग्रामीणों की खेतों पर इस योजना के अंतर्गत लगे व्यक्तिगत पौधारोपण का जायजा लिया। उन्होंने अधिक से अधिक ग्रामीणों को योजना के बारे में बताने को कहा है। इस दौरान ग्राम प्रधान इश्तियाक खान। पंचायत सचिव रामकिशोर, रोजगार सेवक इस्लामुद्दीन सहित कई लोग मौजूद रहे।