Uncategorized
चंगेज प्रकरण: छेड़छाड़ और मारपीट में राजनीति रोटिया सेंककर सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास कर रहे कुछ लोग: प्रवीण चौहान

चंगेज प्रकरण: छेड़छाड़ और मारपीट में राजनीति रोटिया सेंककर सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास: प्रवीण चौहान
पूरनपुर,पीलीभीत। प्रवीण चौहान ने बताया नगर में कुछ दिन पहले छेड़छाड़ और मारपीट के मामले में कुछ लोग राजनीतिक रोटियां सेंक पर सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास कर रहे हैं। गैर समुदाय की महिला ने छेड़छाड़ में चंगेज खान और युवक की मां ने बेटे के साथ मारपीट में 15 के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा चुकी हैं। दोनों तरफ से कार्रवाई होने के बाद अब पुलिस प्रशासन को अपना काम करने दें बेतुके बयान बाजी से नगर का माहौल खराब करने का प्रयास न करें। मारपीट के पीछे कारण क्या रहा ? यह एक जांच का विषय है। कुछ लोग इस मामले को लेकर राजनीतिक रोटियां सेंकने में लगे हुए हैं। इस प्रकरण को लेकर समाजसेवी प्रवीण चौहान ने दोनों समुदायों के पक्षकारों से मामले में राजनीति न करने और कानून को अपना काम करने देने की अपील की है।
आसाम हाईवे पर रम्पुरा तालुके महाराजपुर निवासी चंगेज खान पर गैर समुदाय की महिला से छेड़छाड़ के बाद मारपीट की गई थी। यह मामला काफी तूल पकड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। दोनों ही समुदाय के लोग अपने-अपने पक्ष में बयानबाजिया कर रहे हैं। इसको लेकर नगर की सुधीर कॉलोनी निवासी समाजसेवी प्रवीण चौहान ने कहा कि क्षेत्र वासियों में मीडिया के माध्यम से अपील करता हूं कि आए दिन पूरनपुर क्षेत्र में देखने को मिल रहा है कि हम आपसी भाईचारा छोड़कर एक दूसरे के प्रति मन में गलत धारणा और दुश्मनी की भावना बढ़ाते जा रहे हैं। चंगेज खान से मारपीट की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। मगर इसके पीछे क्या कारण है ? स्पष्ट नहीं हुआ। फिलहाल मामलें में मुकदमा दर्ज हो चुके हैं। अब पुलिस प्रशासन और न्यायालय जो फैसला करें, सब उस फैसले को मानेंगे। उन्होंने कहा कि कुछ लोग घटना को सांप्रदायिक रंग दे रहे हैं तो कुछ इसमें अपनी राजनीतिक रोटियां सेकना बंद कर पूरनपुर को फिर से पहले की तरह गुलजार बनाएं रखें।