Uncategorized
बरसात और हवा से धड़ाम हुई बिजली सप्लाई पटरी पर लौटी
बरसात और हवा से धड़ाम हुई बिजली सप्लाई पटरी पर लौटी
पूरनपुर, पीलीभीत। 2 दिन की बरसात और हवा ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया था। पूरनपुर और कलीनगर तहसील क्षेत्र में कई बिजली पोल भी धराशाई हो गए। इससे बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।देर शाम तक कर्मचारी व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटे रहे।लेकिन बिजली सप्लाई नहीं मिल सकी थी। भीषण गर्मी में बरसात का इंतजार कर रहे लोग खुश हुए। तेज बारिश और आंधी के चलते क्षेत्र के कई मार्गों पर लगे बिजली के पोल टूटकर जमीन पर गिर गए।इसके चलते दर्जनों गांव में पूरे दिन बिजली आपूर्ति बाधित रही।इससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।पोल टूट जाने से बिजली से होने वाले सारे कामकाज पूरे दिन बंद पड़े रहे।बारिश और आंधी शांत होने के बाद देर शाम तक बिजली कर्मचारी बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटे रहे।बताया कुछ जगहों पर बिजली के पोल आंधी से टूट गए हैं।उनको दुरुस्त कराया जा रहा है। शीघ्र ही बिजली आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी। कलीनगर तहसील मुख्यालय सहित आसपास विद्युत उपकेंद्रों में पूरनपुर से बिजली सप्लाई दी जा रही है। बरसात और हवा से कई बिजली पोल गिर गए। अब बिजली व्यवस्था पटरी पर लौटी है।