ब्लैक लिस्टेड कई ठेकेदारों के हैसियत व चरित्र प्रमाण पत्र किए निरस्त, डीएम की कार्रवाई से मचा हड़कंप
ब्लैक लिस्टेड कई ठेकेदारों के हैसियत व चरित्र प्रमाण पत्र किए निरस्त
पीलीभीत। अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, प्रान्तीय-खण्ड पीलीभीत से प्राप्त सूचना के अनुसार ब्लैक लिस्टेड फर्मो के हैसियत/चरित्र पत्र निरस्त किये गये जोकि निम्नवत् हैं। उक्त प्रकरण का संज्ञान लेते हुये जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने 6 ठेकेदारों के हैसियत व चरित्र प्रमाण पत्र निरस्त कर दिए हैं। 06 ब्लैक लिस्टेड ठेकेदारों के हैसियत व चरित्र प्रमाण पत्रों के निरस्तीकरण के आदेश जिलाधिकारी द्वारा यूपी के सभी डीएम को मेल के माध्यम से भेज दिए गए हैं। डीएम संजय कुमार सिंह ने मै.एम.आई कंस्ट्रक्शन पीलीभीत की प्रोपराइटर ठेकेदार जाहिदा बेगम पत्नी जीशान हुसैन नि.ग्रा.जिठनिया अमरिया पीलीभीत, मै.सक्षम कंस्ट्रक्शन पीलीभीत फर्म की प्रोप्राइटर इन्दुमती पत्नी अरविन्द कुमार सिंह नि.गंगोत्रीपुरम मो.थान सिंह पीलीभीत, मै.मोहम्मद अय्यूब कंस्ट्रक्शन पीलीभीत फर्म के प्रोप्राइटर मो.अय्यूब पुत्र महबूब नि.मो. मो.यार खां न्यूरिया पीलीभीत, मै.आर.एस इण्टरप्राईजेज पीलीभीत फर्म के प्रोप्राइटर समीउद्दीन पुत्र रियाजुद्दीन नि.ग्रा.फरदिया तहसील अमरिया पीलीभीत, मै.मोहम्मद जीशान कंस्ट्रक्शन एण्ड सप्लायर पीलीभीत फर्म के प्रोप्राइटर मोहम्मद जीशान पुत्र उस्मान हुसैन नि.केजीएन फेस-2, निकट नकटादाना थाना कोतवाली एवं राजेश कुमार पुत्र सोहन लाल नि0ग्रा0 मरौरी मुस्तकिल तहसील व जिला पीलीभीत के हैसियत एवं चरित्र प्रमाण निरस्त कर दिए हैं।