Uncategorized
भेड़िए के बाद सियारों का तांडव, घर के बाहर खेल रहे बच्चों सहित तीन को किया जख्मी
भेड़िए के बाद सियारों का तांडव, घर के बाहर खेल रहे बच्चों सहित तीन को किया जख्मी
उपचार के लिए सीएचसी में कराया भर्ती मचा हड़कंप
पीलीभीत। बहराइच में भेड़ियों के आतंक से पूरे प्रदेश में खलबली मची हुई है। अब पूरनपुर तहसील और सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव केसरपुर कला के मजरा जादमपुर खुर्द निवासी अयान 14 वर्ष पुत्र सिकंदर और सितारुद्दीन 10 वर्ष पुत्र उम्र गुरुवार शाम घर के बाहर खेल रहे थे। दोनों बच्चों के घर के नजदीक गन्ने की फसल खड़ी हुई है। तभी दो सियारों ने बच्चों पर हमला कर दिया। शोर मचाने पर गांव का रहने वाले रईस अहमद 30 वर्ष पुत्र इदरीश उन्हें बचाने पहुंच गया। इसके बाद सियारों ने युवक को भी जख्मी कर दिया कर दिया। घटना को लेकर गांव में हडकंप मच गया। जानकारी लगने के बाद कई ग्रामीण लाठी डंडा लेकर घटनास्थल पर पहुंच गए। इसके बाद सियार गन्ने के खेत में छुप गए। तीनों घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। देर रात तक उनका उपचार चलता रहा। घटना को लेकर गांव में दहशत देखी जा रही है।