बाढ़ में फंसे ग्रामीणों को पीएसी के जवानों ने बचाया
पूरनपुर,पीलीभीत। बीते दिनों लगातार बरसात और बनबसा बैराज से भारी मात्रा में पानी छोड़े जाने से शारदा का जलस्तर बढ़ गया था। इसको लेकर कई गांव में बाढ़ के हालात उत्पन्न हो गए थे। कलीनगर तहसील क्षेत्र के गांव सिमरा ताल्लुके महाराजपुर निवासी अनिल 18 वर्ष पुत्र रामपाल, धीरज 21 वर्ष पुत्र मुकेश, महेश 25 वर्ष पुत्र मुन्ना, खड़कसेन 42 वर्ष पुत्र रामपाल व सूरज 24 वर्ष पुत्र रामपाल अचानक आई बाढ़ में फंस गए। पांचों ग्रामीण शारदा पर बने टापू में खुद को बचाने की जुगत में लग गए। काफी देर प्रयास के बावजूद उन्हें कोई बचाने नहीं पहुंचा। मामले की सूचना कलीनगर एसडीएम आशुतोष गुप्ता को दी गई। इस पर उन्होंने मामले को गंभीरता से लिया। इसके बाद पीएसी टीम के जवानों ने पांचों ग्रामीणों को सकुशल बचा लिया। घटना को लेकर कई ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। बाढ़ में फंसे ग्रामीणों के सकुशल घर पहुंचने पर परिजनों ने राहत की सांस ली है। एसडीएम आशुतोष गुप्ता ने बताया बाढ़ आने से 5 ग्रामीण फस गए थे। पीएसी के जवानों ने सभी को सुरक्षा स्थान पर पहुंचा दिया है।