Uncategorized
बाढ़, कटान और मुआवजा की शिकायत लेकर केंद्रीय मंत्री के पास पहुंचे ग्रामीण
बाढ़, कटान और मुआवजा की शिकायत लेकर केंद्रीय मंत्री के पास पहुंचे ग्रामीण
पूरनपुर, पीलीभीत। खिरकिया बरगदिया के कटान और बाढ़ पीड़ितों ने दौरे पर पीलीभीत पंहुचे वाणिज्य-उद्योग मंत्री जितिन प्रसाद को सौपा ज्ञापन बाढ़ पीडिते ने दिये गये ज्ञापन मे बताया शारदा नदी हर साल क्षेत्र में तबाही मचाती है।गांव खिरकिया बरगदिया के किसानों की खेतों में लहलहाती फसलें नदी में समा गई।नदी अब भी गांव खिरकिया बरगदिया के पास तेजी से कटान कर रही है।बाढ़ कटान पीड़ितों ने नुकसान का सर्वे कराकर मुआवजा दिलाने आदि की मांग की।ग्रामीणों न बाढ़,कटान में फसलों और जमीन के नदी में समाने पर उसका सर्वे करकर मुआवजा दिलाने,कटान और बाढ़ से बचाने के लिए तटबंध बनवाने,ग्राम पंचायत खिरकिया बरगादिया के लोगों को ग्राम पंचायत ढक्का चांट में बसाने।खिरकिया बरगदिया की ध्रुव कॉलोनी से नदी मात्र 25 मीटर दूर है आबादी को बचाने के लिए व्यवस्था की जाए।गांव को बचाने के लिए नदी के किनारे तटबन्ध बनाने की मांग की गई। इस दौरान ज्ञापन देने वालों में प्रधान फूलमती देवी,विवेक सिंह चौहान, लल्लन प्रसाद,रामसूरत प्रसाद, हरिशंकर, राजकुमार, हरि नारायण आदि लोग थे।