क्राइम

अंग्रेजी दुकान पर तैनात सेल्समैन मिलावटी व नकली शराब सहित गिरफ्तार, पियक्कड़ो में हलचल  

नकली शराब

अंग्रेजी दुकान पर तैनात सेल्समैन ग्राहकों को पिलाते थे मिलावटी नकली शराब, दोनो गिरफ्तार

पूरनपुर, पीलीभीत। सावधान! अगर आप शराब पीने के शौकीन है तो संभल जाइए। अभी तक अंग्रेजी दुकान पर तैनात सेल्समैन आपको मिलावटी नकली शराब पिलाकर सेहत बिगाड़ रहे थे। यूरिया और देसी शराब से कई नामी ब्रांड की शराब बनाकर बिक्री की जा रही थी। पूरनपुर कोतवाल राजीव कुमार शर्मा ने आबकारी टीम के साथ नकली शराब के धंधे का पर्दाफाश किया है। इसमें अंग्रेजी शराब की दुकान पर तैनात दो सेल्समैनो को मिलावटी शराब सहित गिरफ्तार किया है। इनके पास कई ब्रांड की खाली बोतले, ढक्कन, यूरिया सहित अन्य सामान बरामद हुआ है। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज का जेल भेज दिया गया है। पूछताछ के दौरान पुलिस को अहम सुराग मिले हैं।  अभी धंधे में लिप्त कई पुलिस की रडार पर हैं।

—————

इसे भी समझिए….

पुलिस अधीक्षक पीलीभीत द्वारा चलाये जा रहे अवैध/नकली/अपमिश्रित शराब बनाने वालो की की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद पीलीभीत व क्षेत्राधिकारी पूरनपुर के कुशल नेतृत्व व निर्देशन में आज दिनांक 20.09.2024 को मुखबिर की सूचना पर थाना पूरनपुर पुलिस टीम तथा आबकारी टीम द्वारा कस्बा पूरनपुर मो0 कायस्थान में सांय करीब 17.30 बजे अभियुक्त 1.मनोज कुमार पुत्र वीरेन्द्र कुमार (पूर्व सेल्स मैन अग्रेजी शराब की दुकान कस्बा पूरनपुर)  2.विपिन कुमार पुत्र वीरेन्द्र कुमार नि0गण मो0 कायस्थान थाना पूरनपुर (वर्तमान सेल्समैन अग्रेजी शराब की दुकान कस्बा पूरनपुर) को आसाम चौराहे से करीब  300 मीटर सिरसा रोड से समय करीब 17.30 बजे गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण उपरोक्त के पास से एक बोरे में (महमूला काली आद्धा आरएस  9  , आद्धा आईबी 11 ,  रायल स्टाक 22 पोव्वा , एम्पिरियिल पव्वा 33 ) , एक बोरे में पाँच बोतलो लगभग 4 लीटर शराब खाम रामवस्फर पोव्वा 6 , आईबी 3 पोव्वा , 1 पोव्वा आरएस , 1 आद्धा आरएस , 1 पौव्वा विडिन्ज 36 प्रतशित , 1 बोतल बीडीएम  व एक कपडे में 04 ढक्कन मैकडावल के , एक कपडे में 4 ढक्कन आरएस  , 04 ढक्कन एम्पिरियल ब्लू , एक कपडे में  ढक्कन आईबी  38 , रायल स्टाग 54 ढक्कन ,  एमडी 62 ढक्कन , एक कपडे में 1.3 किलो0 ग्राम यूरिया ,एक कपडे में करीब  200 ग्राम यूरिया , एक कपडे में एक अदद मोबाइल सैमसंग , एक बोतल प्लास्टिक की जो सभी पौव्वा / बोतलो से  200 – 200 एमएल , एक कपडे में आरएस आद्धा , एक आरएस पोव्वा , एक आईबी पोव्वा , एक राओवन्फोड , एक पोव्वा एक विन्डिज 36 प्रतिशत बरामद कर अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0स0 399/2024 धारा 318(4)/338/336(3)/340(2)/274 बीएनएस व 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया । अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

          गिरफ्तारशुदा अभियुक्त –

 

1.मनोज कुमार (पूर्व सेल्स मैन अग्रेजी शराब की दुकान कस्बा पूरनपुर)  पुत्र वीरेन्द्र कुमार नि0 मो0 कायस्थान कस्बा व थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत।

2.विपिन कुमार (वर्तमान सेल्समैन अग्रेजी शराब की दुकान कस्बा पूरनपुर) पुत्र वीरेन्द्र कुमार नि0 मो0 कायस्थान कस्बा व थाना पूरनपुर पीलीभीत।

बरामदगी अभियुक्तगण-

एक बोरे में (महमूला काली आद्धा आरएस  9  , आद्धा आईबी 11 ,  रायल स्टाक 22 पोव्वा , एम्पिरियिल पव्वा 33 ) , एक बोरे में पाँच बोतलो लगभग 4 लीटर शराब खाम रामवस्फर पोव्वा 6 , आईबी 3 पोव्वा , 1 पोव्वा आरएस , 1 आद्धा आरएस , 1 पौव्वा विडिन्ज 36 प्रतशित , 1 बोतल बीडीएम  व एक कपडे में 04 ढक्कन मैकडावल के , एक कपडे में 4 ढक्कन आरएस  , 04 ढक्कन एम्पिरियल ब्लू , एक कपडे में  ढक्कन आईबी  38 , रायल स्टाग 54 ढक्कन ,  एमडी 62 ढक्कन , एक कपडे में 1.3 किलो0 ग्राम यूरिया ,  एक कपडे में करीब  200 ग्राम यूरिया , एक कपडे में एक अदद मोबाइल सैमसंग , एक बोतल प्लास्टिक की जो सभी पौव्वा / बोतलो से  200 – 200 एमएल निकाल कर नमूना के लिए ,  एक कपडे में 180 रुपये व 190 रुपये जामा तलाशी , एक कपडे में आरएस आद्धा , एक आरएस पोव्वा , एक आईबी पोव्वा , एक राओवन्फोड , एक पोव्वा एक विन्डिज 36 प्रतिशत

 

  गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

  1. प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार शर्मा थाना पूरनपुर पीलीभीत।
  2. श्री शिशुपाल सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 03 पूरनपुर पीलीभीत
  3. आबकारी निरीक्षक श्री दीपक कुमार क्षेत्र 5
  4. उ0नि0 श्री अमित कुमार थाना पूरनपुर पीलीभीत।
  5. हे0का0 200 मनोज कुमार थाना पूरनपुर पीलीभीत
  6. आबकारी सिपाही अनिल कुमार पीलीभीत।
  7. आबकारी सिपाही वीरेन्द्र कुमार पीलीभीत।
  8. आबकारी सिपाही महेश कुमार पीलीभीत।
  9. का0 181 शिवा थाना पूरनपुर पीलीभीत।
  10. म0का0 413 शिखा बालियान थाना पूरनपुर पीलीभीत।

रिपोर्ट- शैलेन्द्र शर्मा व्यस्त

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!