आयुष्मान भारत योजना से नागरिकों को मिला स्वास्थ्य सुरक्षा का कवच- वर्मा
पूरनपुर। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान भारत के 06 वर्ष पूर्ण होने पर सभी नागरिकों को बधाई दी गई। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम का विधायक प्रतिनिधि ने शुभारंभ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूर दृष्टि से स्वास्थ्य सेवा में क्रांतिकारी सुधार हुआ है।
स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान भारत के 06 वर्ष पूर्ण होने पर सभी नागरिकों को बधाई दी गई। इस दौरान भाजपा विधायक बाबूराम पासवान के सचिव प्रेम राज वर्मा ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदृष्टि से स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में क्रांतिकारी सुधार हुआ है और आयुष्मान भारत योजना से नागरिकों को स्वास्थ्य सुरक्षा का कवच मिला है। इस दौरान कपिल, सुनील, चिकित्सा अधिकारी डॉ0 राशिद, चीफ फार्मासिस्ट अवधेश सिंह, फार्मासिस्ट जितेंद्र कुमार, बीसीपीएम अजय शुक्ला, आयुष्मान मित्र हरीश माथुर सहित आदि स्टाफ मौजूद रहा।