हवन पूजन कर धूमधाम से मनाई विश्वकर्मा जयंती, स्कूल-कॉलेजों में हुआ पूजन
कलीनगर/पूरनपुर। शहर से लेकर देहात तक विश्वकर्मा जयंती धूमधाम से मनाई गई।
भगवान विश्वकर्मा की जयंती के अवसर पर जहां लोगों ने घरों पर हवन पूजन कर धूमधाम से विश्वकर्मा जयंती मनाई। इस दौरान विश्वकर्मा के जीवन पर प्रकाश डाल कर श्रद्धालुओं ने हवन में आहूतियां दी। स्कूल-कॉलेजों, मंदिर व सार्वजनिक जगह पर हुए कार्यक्रम में विश्वकर्मा के जयघोषों से वातावरण भक्ति में हो गया। पूजा पाठ के दौरान प्रसाद का भी वितरण किया गया। कलीनगर कस्बे के वार्ड नंबर 2 में हवन पूजन के साथ विश्वकर्मा जयंती मनाई गई। मंत्रोच्चारण के बाद श्रद्धालुओं ने हवन में आहुतियां दी। कार्यक्रम के समापन के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर महेश कुमार शर्मा, सकटे लाल शर्मा, सर्वेश शर्मा, माखनलाल शर्मा, पूर्णेंद्र शर्मा एडवोकेट, रामौतार शर्मा, संजय शर्मा, संतराम, नरेश शर्मा, अमित कुमार, पप्पू शर्मा, सुरेन्द्र पाल, केदार नाथ, तोताराम, रामौतार, घनश्याम, सोनू शर्मा, रामौतार सहित कई लोग मौजूद रहे।