शादी का झांसा देकर प्रेमी ने किया दुष्कर्म, पिता पुत्र पर मुकदमा
पूरनपुर,पीलीभीत। शादी का झांसा देकर गांव के युवक ने कई दिन तक युवती से दुष्कर्म किया। बाद में शादी से मुकर गया। विरोध पर पिता ने मारपीट की। पुलिस ने दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव की रहने वाली युवती ने बताया पड़ोस की रहने वाले युवक ने शादी का झांसा देकर उसे प्रेमजाल में फंसा लिया। प्रेमी कई दिन तक उससे दुष्कर्म करता रहा। विवाह की बात पर टाल मटोल करता रहा। कुछ दिन पहले युवती ने शादी की बात कही तो आरोपी भड़क गया। मामले की सूचना उसके परिजनों को दी। तो परिवार के लोग झगड़ा पर आमदा हो गए। इसके बाद प्रेमी ने शादी से इंकार कर दिया। मामले में पुलिस ने घाटमपुर निवासी अनुज और उसके पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल राजीव कुमार शर्मा ने बताया शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के मामले में दो पर मुकदमा दर्ज किया है। जांच की जा रही है।