Uncategorized
विद्या मंदिर में छात्रों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर दीघार्यु की कामना

विद्या मंदिर में छात्रों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर दीघार्यु की कामना
रक्षाबंधन भाई बहन के रिश्ते का अटूट पर्व: प्रधानाचार्य
पूरनपुर, पीलीभीत। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में रक्षा बंधन का कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य संजय कुमार मिश्रा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया। उन्होंने बताया कि रक्षा बंधन का त्योहार भाई – बहन के अटूट विश्वास को बनाए रखता है। इस त्योहार पर बहनें भाईयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती हैं और भाई सदैव अपनी बहनों की रक्षा करने का प्रण लेते हैं। कार्यक्रम में सभी बहनों ने भैयाओ को राखी बांधी तथा मिठाई खिलाई। भैयाओ ने बहनों के पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन सूर्यबाला शर्मा व नूतन गुप्ता जी ने किया। इस अवसर पर समस्त शिक्षक- शिक्षिकाओं व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही ।