Uncategorized
उच्च शिक्षा मंत्री ने कृषि शिक्षा भवन का किया लोकार्पण, लेखाकार पर कार्रवाई के निर्देश
उच्च शिक्षा मंत्री ने कृषि शिक्षा भवन का किया लोकार्पण, लेखाकार पर कार्रवाई के निर्देश
पीलीभीत। उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय द्वारा पीलीभीत जनपद में गन्ना कृषक महाविद्यालय पूरनपुर में कृषि भवन का लोकार्पण किया गया। पांच मेधावी छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इसके पश्चात मंत्री द्वारा उपाधि महाविद्यालय पीलीभीत में औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें लेखाकार अनिल कुमार गोयल का उपस्थिति पंजिका पर अवकाश चढ़ा था प्रार्थना पत्र मांगने पर संबंधित लिपिक प्रार्थना पत्र नहीं दिखा पाए। जिस पर मंत्री द्वारा अनिल गोयल को अनुपस्थित करते हुए संबंधित लिपिक के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। जिस पर मंत्री द्वारा उन्हें अनुपस्थित प्रदर्शित करते हुए साक्ष्य छिपाने के लिए विद्यालय के लिपिक के खिलाफ भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। मंत्री जी के साथ क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी बरेली मंडल बरेली प्रोफेसर संध्या रानी उपस्थित थी।