उत्तर प्रदेशराजनीति
शपथ लेने नही पहुंचे कई नव निर्वाचित जनप्रतिनिधि, BDO बोले अफसरों को भेज दी सूचना
शपथ ग्रहण कार्यक्रम

शपथ लेने नही पहुंचे कई नव निर्वाचित जनप्रतिनिधि, BDO बोले अफसरों को भेज दी सूचना
नव निर्वाचित प्रधान, बीडीसी और सदस्यों को दिलाई शपथ, तीन गैरहाजिर
पीलीभीत। ग्राम पंचायत सदस्य पद पर सात उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो गए थे। सभी को प्रमाण पत्र भी दे दिए गए। शपथ समारोह कार्यक्रम में तीन 3 ग्राम पंचायत सदस्य गैरहाजिर रहे। बीडीओ बोल इसकी सूचना अफसरों को भेज दी गई है जो भी दिशा निर्देश मिलेंगे आगे की कार्रवाई की जाएगी। पूरनपुर तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत शेरपुर कला की महिला प्रधान अंजुम बेगम की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। इसके बाद ग्राम पंचायत में कार्यवाहक प्रधान चुना गया था। जाने आलम ने 212 वोटो से सीमा अंसारी को हराया था। शनिवार को ब्लॉक परिसर में खंड विकास अधिकारी शिरीष वर्मा ने जाने आलम महुआगुंदे बीडीसी सदस्य अंशुमान दीक्षित, मढ़ा खुर्द कला के बीडीसी रामकृष्ण और चार पंचायत सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। आपको बता दे अंजुम बेगम के भाई ने अब गांव की प्रधानी संभाली है। निर्विरोध तीन पंचायत सदस्य शपथ ग्रहण कार्यक्रम में नहीं पहुंचे।