क्राइम
श्रद्धा नर्सिंग होम में लापरवाही से नवजात की मौत के बाद अस्पताल सील

कोतवाली रोड पर स्थित श्रद्धा नर्सिंग होम में लापरवाही से नवजात की मौत के बाद अस्पताल सील
पूरनपुर,पीलीभीत।पूरनपुर नगर के मोहल्ला पंकज कॉलोनी निवासी आलोक वर्मा की पत्नी पुष्पा वर्मा के प्रसब पीड़ा होने पर सीएचसी लेकर पहुंचे थे। वहां से घर बापस लेजा रहे थे।तभी आशा बिन्दू बर्मा ने उन्हें डर दिखाकर श्रद्धा नर्सिंग होम में प्रसव कराने को कहा। झांसे में आकर परिवार के लोग गर्भवती महिला को प्राइवेट नर्सिंग होम में लेकर चले गए। इस दौरान वहां पर स्टाफ ने उपचार शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि गलत तरीक़े से उपचार करने पर नवजात की मौत हो गई। नवजात की मौत के बाद परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा कर मामले में पुलिस से शिकायतकर कार्रवाई की मांग की थी। सोमवार को प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आलमगीर व तहसीलदार ने पहुंचकर अस्पताल को सील कर दिया।