Uncategorizedक्राइम
शेरपुर के छोटू और नदीम पर हुई हिस्ट्रीशीटर की कार्रवाई, हर माह थाने में देंगे हाजिरी
शेरपुर के छोटू और नदीम पर हुई हिस्ट्रीशीटर की कार्रवाई, हर माह थाने में देंगे हाजिरी
पूरनपुर। प्रतिबंधित पशुओं के वध सहित तमाम मुकदमों में वांछित चल रहे दो आरोपियों के बीच पुलिस में हिस्ट्री शीट की कार्रवाई की है। इसके बाद से आरोपी पुलिस की निगरानी में रहेंगे और प्रत्येक माह थाने में अपनी हाजिरी देंगे।
तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत शेरपुर में गोवंशीय पशुओं के वध सहित अन्य मुकदमों में वांछित गांव के रहने वाले छोटू उर्फ राहत कुरैशी और नदीम के खिलाफ पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर की कार्रवाई की है। आरोप है दोनों आरोपी पुलिस की निगरानी में रहेंगे। हर माह थाने में अपनी हाजिरी देंगे। कोतवाल राजीव कुमार शर्मा ने बताया शेरपुर के दो आरोपियों की के खिलाफ हिस्ट्रीशीटर की कार्रवाई की गई है। अब दोनों आरोपी पुलिस की निगरानी में रहेंगे। हर माह इनकी निगरानी की जाएगी।