Uncategorized
शावक देखे जाने से ग्रामीणों में मची खलबली

शावक देखे जाने से ग्रामीणों में मची खलबली
अमरिया,पीलीभीत। क्षेत्र के गांव इमाम नगर में बाघों के शावक देखें जाने की सूचना से हड़कंप मच गया सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए कई घंटे तक अफरा तफरी मची रही। जानकारी के अनुसार कुछ ग्रामीणों द्वारा गांव के पास कब्रस्तान के नजदीक खेतों में शावक देखे जाने की सूचना दी गई जिससे ग्रामीणों में खलबली मच गई दर्जनों ग्रामीणों की भीड़ कब्रस्तान के नजदीक पहुंच गई। कुछ लोगों ने शावक देखे जाने की सूचना वनकर्मियों को दी वन दरोगा शैलेन्द्र यादव पुष्पेन्द्र कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की निशानदेही पर लोकेशन ट्रेस की गई लेकिन पगमार्क दिखाई नहीं दिए वनकर्मी शैलेन्द्र सिंह ने बताया ग्रामीणों द्वारा बताए गए स्थान पर पगमार्क नहीं मिले हैं एहतियात के तौर पर ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए जागरूक किया गया है।