Uncategorized
सीताराम मंदिर से चोरी मामले में अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज, चोरो की तलाश में पुलिस
सीताराम मंदिर से चोरी मामले में अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज
पूरनपुर। सीताराम मंदिर से सिलेंडर, दो भट्टी आदि सामान चोरी के मामले में पुलिस ने सेवादार से प्राप्त तहरीर के आधार पर अज्ञात चोर के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
नगर की कस्बा चौकी से कुछ दूरी पर रामलीला मैदान के निकट सीताराम मंदिर में 13 अगस्त रात आधी रात बाद चोरों ने रामलीला मैदान की तरफ से मंदिर के अंदर घुसकर सिलेंडर, दो भट्टी, आठ लोहे के पाइप, कांटा बांट, दुकानदार सोनू और मंदिर की दो सौर ऊर्जा प्लेट दो मोबाइल सहित हजारों का सामान चोरी कर लिया था। बताया जाता है कि सुबह 04 बजे नींद से जागे सेवादारों को मामले की जानकारी लगी तो उनके होश उड़ गए थे। घटनास्थल से कुछ दूरी पर रामलीला मैदान में सुबह पुराना पंखा सहित अन्य सामान देखा गया था। मामले में सेवादार राघवदास की ओर से पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया है।