सबलपुर में हर्षोल्लास से मनाया गया जन्माष्टमी का पर्व, बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांधी राखी
जन्माष्टमी
सबलपुर में हर्षोल्लास से मनाया गया जन्माष्टमी का पर्व, बहनों ने भाइयों की कलाई पर बांधी राखी
पूरनपुर, पीलीभीत। पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव सबलपुर खास के राधा माधव मंदिर में जन्माष्टमी पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है सभी भक्त जनों के द्वारा मंदिर प्रांगण को बड़ी ही सुंदरता के साथ सजाकर कान्हा जी के जन्म दिन को भव्य बनाने की कोशिश में रहते हैं राधा माधव मंदिर के भक्त जन राधा माधव मंदिर के भक्त जनों द्वारा भजन कीर्तन करते हुए कान्हा जी के जन्म दिवस को मानते हैं। जन्माष्टमी पर्व पर सबलपुर खास के श्रद्धालुओं के द्वारा मंदिर प्रांगण में भजन कीर्तन कर कान्हा जी का जन्म दिवस का पर्व मनाया जाता है और जन्म होने के बाद बधाई गीत गाकर, आतिशबाजी और डीजे की धुन पर डांस कर प्रसाद वितरण किया जाता है और प्रसाद में फल मेवा मिष्ठान और पजीरी की व्यवस्था राधा माधव मंदिर के भक्त जनों के द्वारा की हैं और सभी भक्तो को प्रसाद वितरण किया जाता है।
———
बहनों ने भाई की कलाई पर बांधी राखी
आपकों बताते चलें सोमवार जन्माष्टमी पर्व पर बहनें अपने भाईयो की सूनी कलाई पर रक्षा सूत्र बाधकर सजाती हैं और बहन भाई एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर एक दूसरे के लिए वचन वद होते हैं। भाई बहन के इस पर्व को रक्षा बंधन कहते हैं बहने अपने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर भाई की दीर्घायु की प्रार्थना करती है और भाई भी बहन को उनकी रक्षा करने का वचन देते हैं। बहन भाई के इस अटूट बंधन को रक्षा बंधन कहते हैं।