Uncategorized
संक्रामक रोगों की रोकथाम को प्रधान और सचिव सक्रिय, मच्छरों के विनाश के लिए कराई फॉगिग

पूरनपुर, पीलीभीत।बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र चंदिया हजारा गांव में बाढ़ के बाद ठहरे हुए पानी मे मच्छर पनपने लगे है। इसको लेकर चंदिया हजारा ग्राम प्रधान वासुदेव कुंडू व सचिव प्रेमशंकर ने गांव में मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए मंगलवार को गांव में फॉगिंग करवाई।प्रधान ने कहा कि गांव में मच्छर लगातार बढ़ रहे थे।इससे गांव में डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारी फैलने का अंदेशा बना हुआ था।इसलिए गांव में फॉगिंग कराई जा रही है।इसके अलावा ग्रामीणों को घरों में कूलर व पानी की टंकियों को समय-समय पर सफाई करने के लिए प्रेरित भी किया गया।सचिव प्रेमशंकर ने कहा कि ग्रामीणों की मांग पर गांव में फॉगिंग करवाई गई है।ताकि मच्छरों से ग्रामीणों को राहत मिले सके और डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारी गांव में न फैलने पाए।प्रधान ने ग्रामवासियों से आग्रह किया है कि मच्छरों से बचने के लिए लोग सजग रहें और रात में मच्छरदानी का भी प्रयोग करें ताकि मच्छर जनित रोगों से बचा जा सके।उन्होंने बताया कि मच्छरों के प्रकोप से कुछ घरेलू उपाय करके भी उससे छुटकारा पाया जा सकता है।ग्रामीणों को बताया की सामान्य लक्षण तेज बुखार,बदन दर्द,सिर दर्द,जोड़ों में दर्द,आंखों के गोलों में दर्द तथा शरीर में दानों का निकलने पर डाक्टरों से जा़ंच कराकर दवाई ले।अपने घर के आस-पास जलजमाव ना होने दें।जल जमाव होने के कारण ही मच्छरों का प्रकोप बढ़ता है जिससे अनेकों रहस्य में बीमारियां अपने पैर पसारना शुरू कर देती है।मच्छरों के आतंक से बचाओ के लिए गांव में फॉगिग कराई गई है।