Uncategorized
सामान पहुंचाने के बहाने सुनसान जगह पर ले जाकर ई रिक्शा चालक से नगदी सहित हजारों का सामान छीना
सामान पहुंचाने के बहाने सुनसान जगह पर ले जाकर ई रिक्शा चालक से नगदी सहित हजारों का सामान छीना
पूरनपुर,पीलीभीत। बाइक सवार युवकों ने ई रिक्शा चालक को रोक कर कुछ सामान पूरनपुर छोड़ने के लिए कहा। जिस पर ई रिक्शा चालक उनके साथ चल पड़ा। आरोप है कि गन्ने के खेत के पास सुनसान जगह पर पहुंचते ही युवकों ने तमंचा दिखाकर उससे नगदी सहित ई-रिक्शा की चाबी और एक बैटरी लूट ली। पीड़ित ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। इस घटना को लेकर आस-पास खलबली मची हुई है।
थाना घुंघचाई क्षेत्र के गांव कढैया कनपारा निवासी रामनाथ पुत्र कालीचरन ने बताया किरात्रि के समय वह सवारी लेने के लिए ई-रिक्शा से पूरनपुर आ रहा था। आरोप है कि घाटमपुर पुल के पास में बाइक सवार दो लोगों ने उसको रोका और कुछ सामान घर से लाकर पूरनपुर छोड़ने के लिए कहाँ। इस पर एक बाइक सवार बदमाश ई रिक्शा पर बैठ गया और दुसरा आगे आगे बाइक से चलने लगा। गन्ने के खेत के पास सुनसान जगह पर ले जाकर ई रिक्शा चालक से 2000 रुपए मोबाइल ई रिक्शा की चाबी और एक बैटरी ई रिक्शा की तमंचे के बल पर लूट ले गए। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस देर रात तक मामले की जांच पड़ताल करती रही। घटना को लेकर क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा।