Uncategorized
सड़क निर्माण पूरा न होने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, फसलें हो रही बर्वाद

सड़क निर्माण पूरा न होने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, फसलें हो रही बर्वाद
डीएम को चार सूत्रीय मांग पत्र सौंपा, रामनगरिया पुल पर दीवार बनने से सैकड़ो एकड़ फसले हुई बर्बाद
गजरौला, पीलीभीत। प्रधानमंत्री सड़क योजना के अन्तर्गत करोडों रुपये खर्च होने के बाद भी कंजा हरैया वाया अजीतपुर से खाग तक सड़क निर्माण पूरा न होने पर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई।वही रामनगरिया पुल को कार्य योजना में नहीं लिया गया। जिसकी ग्राम किसने की सैकड़ो एकड़ फसले बर्बाद हो गई।बुधवार को जिला पंचायत सदस्य और किसान नेता की अगुवाई में ग्रामीण डीएम से मिलकर कार्यदायी संस्था और ठेकेदार के खिलाफ निष्पक्ष जांच की मांग की।
प्रधानमंत्री सडक योजना के अन्तर्गत गजरौला हाईवे से लेकर वाया कंजा हरैया अजीतपुर होते हुये खाग तक नई सड़क का निर्माण कार्यदायी संस्था पीआईयू के माध्यम से करवाया गया। सड़क का कार्य आरम्भ तिथि 29 सितंबर 2022 थी और पूर्ण करने की तिथि 28 सितंबर 2023 थी। सड़क बनने के बाद भी कई कार्य आज भी अधूरे है इसी सडक पर रामनगरिया गांव के पास कटना नदी का 50 मीटर लम्बा पुल है पुल पाईप नुमा बनाया गया था। कुछ दिन पूर्व आई बाढ़ से इस पुल से पानी की निकासी न होने की वजह से घेरा रिछोला गोयल कालोनी सिरसा सरदाह महुआ कंजा हरैया माला पांडे कालोनी अजीतपुर रामनगरिया आदि गांवों की सैकड़ो हैक्टयर गन्ने व धान की फसलें बर्बाद हो गई थी। ठेकेदार द्वारा पुल पर दोनो साइडो पर तीन फिट ऊँची दीवारे बनाकर खाना पूर्ति की गई बाढ़ आने पर ठेकेदार को दीवार में कुछ हिस्से गिराने पड़े जाकर पुल के ऊपर से पानी की निकासी हो पायी। बुधवार को जिला पंचायत सदस्य अजय कुमार और किसान नेता बाज सिंह भुल्लर के नेतृत्व में क्षेत्रीय ग्रामीणों ने डीएम को चार सूत्रीय मांग पत्र दिया। जिसमें पुल कार्य योजना में नहीं लिया गया तो जेई व ठेकेदार द्वारा इस पुल पर दोनो साइडो पर दीवारे किस अधिकारी के आदेश पर बनाई गई। पानी को रूकवाकर सैकड़ो हैक्टयर फसल बर्बाद की गयी इस प्रकरण की उच्च स्तरीय जाँच करवाकर दोषियों पर कार्यवाही की जाये।ग्राम रामनगरिया के पास कटना नदी के पुल को कार्य योजना में डलवाकर दरवानुमा नये पुल का निर्माण करवाया जाये।पुल की वजह से पानी की बर्बादी से किसानो के सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद हुई है उसकी पूर्ति जाँच कर जेई व ठेकेदार से करवाई जाये। इसी पुल पर ठेकेदार द्वारा बजरी आदि जो सामान पुलिया की मरम्मत के लिये इकठ्ठा किया गया है। उसे जिले प्रशासन अपने कब्जे में लेने का कष्ट करें।
रिपोर्ट- राकेश बाबू