Uncategorized
पुलिया निर्माण में अड़ंगा डालकर प्रधान को झूठे मुकदमे में फ़साने की धमकी
धनेगा से मोहराई जाने वाली बरसात के दिनों में बीच सड़क पर बन गया था बड़ा गड्डा
पीलीभीत। कुछ दिन पूर्व बरसात के चलते बीच सड़क में नाला बन जाने से खबर को प्रकाशित किया था। थाना सेहरामऊ उतरी के क्षेत्र ग्राम पंचायत धनेगा से मोहराई जाने वाली बरसात के दिनों में ही सड़क पर बड़ा गड्डा बन जाने से राहगीरों को आने-जाने में बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसको लेकर ग्राम प्रधान ने बीच सड़क पर बड़ा नाला होने से प्रधान ने पुलिया निर्माण कार्य का शुरू कर दिया। जिसको लेकर कुछ ग्रामीण पुलिया निर्माण में बाधा डाल रहे हैं। सड़क पर बड़ा नाला बनने से मोहराई को आने-जाने में लोगों को बड़ी परेशानियां हो रही है।ग्राम पंचायत धनेगा में महुराई जाने बाले मार्ग पर चल रहे पुलिया निर्माण कार्य मे कुछ गाँव के ही लोग बाधा डाल रहे है और कह रहे हैं कि पुलिया नहीं बनने देंगे और जल भराव जैसी समस्या हर समय बनी रहती है हर समय पानी भरे रहने से जिससे भयंकर बीमारियों के फैलने की आशंका जताई जा रही है जिसके चलते काफी ग्रामीणों को परेशानी के सामना करना पड़ रहा है औऱ पहले से बनी हुई पुलिया को बंद कर रखा है और प्रधान को धमकी देते हुये कहा कि अब तू बच देख अब तेरे ऊपर कितने मुकदमे लिखबाते है फिर मजबूर हो कर ग्राम प्रधान नाविर को अब थाना सेहरामऊ उत्तरी में प्रथर्ना पत्र देकर मल्लू वेग पुत्र हैदर वा इनके पुत्र तासिक साजिद रासिद व सादिक के विरुद्ध तहरीर देकर कार्यबाही की मांग की है कि यव लोग दवंग किस्म के व्यक्ति हैं और ग्राम निधि के चल रहे काम मे रोड़ा डालकर काम नहीं होने दे रहे।