Uncategorized
पुलिस ने पच्चीस हज़ार के इनामी शातिर को भेजा जेल
पूरनपुर। प्रतिबंधित पशुओं के वध सहित अन्य कई मामलों में नामजद करीब आधा दर्जन आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी। इस मामले में पच्चीस हज़ार के इनामी शातिर को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया। बताया गया कि अन्य फरार चल रहे उसके साथियों की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।
नगर के मोहल्ला साहूकारा वार्ड 12 निवासी आबिद पुत्र मुन्ने पर गोवंशीय पशुओं के वध के अलावा कई मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी संगठित गिरोह के साथ अपराधिक घटनाओं को अंजाम देता है। 22 मार्च 2024 को तत्कालीन कोतवाल संजीव कुमार शुक्ला ने आरोपी व उसके साथी सनी, अफजाल, अजीम और साहिल के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की थी। इसमें बताया गया कि आरोपियों के गिरोह से जनता में भय व आतंक व्याप्त है। डर से कोई गवाही देने का साहस नहीं कर पा रहा है। इस मामले में पुलिस ने आबिद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी पर 25 हजार का इनाम भी घोषित है। फरार चल रहे उसके साथियों की पुलिस तलाश कर रही है। कोतवाल राजीव कुमार शर्मा ने बताया कई 25 हजार के इनामी आबिद को जेल भेजा गया है। आरोपी पर गोवंशीय पशुओं के वध सहित अन्य कई मुकदमे दर्ज हैं। फरार चल रहे उसके साथियों की तलाश की जा रही है।