राजनीति
प्रवीण चौहान ने निर्विरोध बने ब्लॉक प्रमुखपति अपूर्व सिंह को दी बधाई
प्रवीण चौहान ने निर्विरोध बने ब्लॉक प्रमुखपति अपूर्व सिंह को दी बधाई
पूरनपुर,पीलीभीत। भारतीय जनता पार्टी से क्षेत्र पंचायत प्रमुख पद का चुनाव लड़ने के लिए टिकट मिलने के बाद उनके विरुद्ध चुनावी मैदान में ताल ठोकने वाले दो प्रत्याशियों के पर्चे खारिज हो गए। इसके पश्चात भाजपा की कैंडिडेट मानसी सिंह निर्विरोध क्षेत्र पंचायत प्रमुख पद पर निर्वाचित हो गयीं। उनके निर्वाचन के बाद से ही उन्हें बधाईयां देने वालों का तांता लगा हुआ है। इसी क्रम में तमाम संगठनों में जिम्मेदार पदों पर आसीन प्रवीण चौहान ने निर्विरोध निर्वाचित प्रमुख के पति अपूर्व सिंह से मिलकर उन्हें शुभकामनाएं दीं।
नगर की सुधीर कॉलोनी निवासी प्रदेश संगठन मंत्री एवं एक्स डेलीगेट मिनिस्टर उत्तर प्रदेश प्रवीण चौहान ने क्षेत्र पंचायत पूरनपुर प्रमुख पद पर निर्विरोध निर्वाचित मानसी सिंह पत्नी निर्विकार सिंह उर्फ अपूर्व सिंह से मिलकर उनको शुभकामनाएं दीं। प्रवीण चौहान ने बताया कि अपूर्व सिंह से उनकी मित्रता बाल समय से ही है। श्री चौहान ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए अपूर्व सिंह को बधाई दी और राजनीति के क्षेत्र में इसी तरह तरक्की करते रहने की बात कही। उन्होंने बताया कि उन्हें देखकर अपूर्व सिंह की भी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अपूर्व सिंह ने प्रवीण चौहान को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी को व्यक्त किया। बताते चलें कि समाजसेवा और राजनीति के क्षेत्र में हर जगह अपनी पहचान बनाने वाले प्रवीण चौहान किसी परिचय के मोहताज नहीं है। वह सदैव ही समाज की सेवा करते नज़र आते हैं श्री चौहान से पूछने पर उन्होंने कहा कि निर्विरोध निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख पति अपूर्व सिंह उनके परिवार का हिस्सा हैं और यह उनके परिवार के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इस दौरान उनके साथ पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मुन्ने मियां अन्जाना, सूरज यादव, रामचंद्र, आर्यन चौहान आदि मौजूद रहे।