क्राइम
प्रशासन ने गन्ने की फसल जुतवाकर 12 एकड़ जमीन कराई कब्जामुक्त
प्रशासन ने गन्ने की फसल जुतवाकर 12 एकड़ जमीन कराई कब्जामुक्त
कई वर्षो से कब्जा धारक जमीन पर उगा रहे थे फसलें
पीलीभीत। तराई क्षेत्र के दर्जनों गांव ऐसे हैं जहां बड़े पैमाने पर सरकारी जमीनों पर कब्जा कर उन पर फसले बोकर भू माफिया बिक्री करके लाखों करोड़ों अर्जित कर चुके हैं। ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी राजेश प्रशासन को नहीं है लेकिन साठ-गांठ के चलते हर कोई मौज काट रहा है।
तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरिपुर ताल्लुके चांदपुर के मौजा बारी भुझिया में झाड़ी जंगल के नाम से दर्ज 12 एकड़ से अधिक जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया। पिछले कई वर्षों से जमीन पर धान, गन्ना, गेहूं सहित अन्य फसलें उगाई जा रही थी। क्षेत्रीय लोगों ने इसकी कई बार शिकायतें भी की। शनिवार को तहसीलदार वीरेंद्र कुमार, नायब तहसीलदार अभिषेक त्रिपाठी ने राजस्व और पुलिस टीम के साथ पहुंचकर ट्रैक्टर से जमीन पर खड़ी गन्ना सहित अन्य फैसले जुतवा दी। पुलिस फोर्स के आगे कब्जा धारक विरोध करने का साहस नहीं जुटा सके। कब्जामुक्त की गई जमीन को प्रधान के सुपुर्द कर दिया गया है। बताया जाता है कि इस जमीन को सरकारी कार्य के उपयोग में लिया जायेगा।