Uncategorized
प्रधानी और बीडीसी पदों पर चुनाव को लेकर वोटरों में उत्साह, लाइन में लगकर हो रहा मतदान, पुलिस प्रशासन अलर्ट
प्रधानी और बीडीसी पदों पर चुनाव को लेकर वोटरों में उत्साह, लाइन में लगकर हो रहा मतदान, पुलिस प्रशासन अलर्ट
पूरनपुर,पीलीभीत। शेरपुर प्रधानी उपचुनाव के अलावा दो गांव में रिक्त बीडीसी पद पर वोटर उत्साह के साथ में मतदान कर रहे हैं। एक दिन पहले 26 पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गई थी। इसमें पांच पार्टियों को रिजर्व रखा गया है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट है। गांव में जीत हार के अटकले शुरु हो गए हैं। वहीं प्रत्याशियों की धड़कने बढ़ी हुई हैं। शेरपुर की पूर्व प्रधान ने अपने पति हाजी रियाजनूर के साथ पोलिंग बूथ पर पहुंचकर उत्साह के साथ मतदान किया।
पूरनपुर ब्लाक क्षेत्र के शेरपुर में ग्राम प्रधान पद पर पांच, क्षेत्र पंचायत भाग संख्या 190 महुआगुंदे में 5 व 202 मढ़ा खुर्द कला चार और ग्राम पंचायत में 17 पद पर 8 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे। जांच पड़ताल के दौरान शेरपुर की रुखसार के दस्तावेजों में खामियां होने पर नामांकन पत्र निरस्त कर दिया गया था। प्रधानी चुनाव में जाने आलम खां, सबीना बी, सीमा खातून और सीमा बेगम चुनाव मैदान में हैं। दो बीडीसी पदों मढ़ा खुर्द कला में अरविंद कुमार के पर्चा बापस लेने पर रामकृष्ण, रामविलन व विश्वनाथ चुनाव मैदान में हैं। महुआगुंदे की विद्यापति, शिवानी शुक्ला और माया देवी के नामांकन पत्र वापस लेने पर अंशुमान दीक्षित व नीतू के बीच चुनाव होगा। पंचायत के 17 पंचायत सदस्य पदों पर आठ पदो में पजाबा की लज्जावती, लोहरपुरा के शिवराज सिंह, खीरी नौबरामद के दयासिंह, सुल्तानपुर के मुकेश कुमार, सबलपुर की ममता देवी, पूरनपुर देहात की मुन्नी देवी इटौरिया के बलराम, सबलपुर के निरंजन निर्विरोध निर्वाचित हुए थे। सोमवार ग्राम प्रधान और बीडीसी उपचुनाव को लेकर 26 पोलिंग पार्टी को रवाना हुई थीह इसमें पांच पार्टियों को रिजर्व में रखा गया है। मंगलवार शेरपुर में प्रधानी और महुआ गुंदे व मढ़ाकला में बीडीसी चुनाव को लेकर सुबह से ही मतदान को लेकर वोटरों की लाइन लग गई। सभी ने लाइन में लगकर अपने मतदाता प्रयोग कर रहे हैं।