प्रधान के आवास पर स्वास्थ्य शिविर में मरीजों का किया उपचार

पीलीभीत। बुखार शुगर मलेरिया टाइफाइड आदि बीमारियों को लेकर स्वास्थ्य ने विभाग ने पूरनपुर देहात प्रधान रहनुमा बेगम के आवास पर स्वास्थ्य शिविर कैंप लगाकर मरीज के जांच कर निशुल्क दवाई का वितरण किया। विकासखंड पूरनपुर की ग्राम पंचायत पूरनपुर देहात में ग्रामीणों को बीमारियों से बचाने के लिए प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी अवनीश कुमार काफी सक्रिय हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी आलोक कुमार शर्मा के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने निशुल्क कैंप लगाया।गांव में शिविर लगाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।शिविर में लगभग 25 मरीज बुखार के पहुंचे।इन मरीजों को उचित परामर्श के साथ दवाएं दी गई।जबकि सामान्य मरीजों को जरुरत के अनुसार दवाओं का वितरण किया गया। डा० सुशांत ने लोगों से बुखार में लापरवाही न बरतने की अपील की। उन्होंने कहा कि दो से तीन दिन बुखार रहने पर उसकी जांच अवश्य कराएं।यह जांच अस्पताल में मौजूद है।बुखार आने पर पानी,पपीता,कीवी फल, दूध अथवा तरल पदार्थ का अधिक सेवन करें।घर के आसपास साफ सफाई रखे। वायरल फीवर से बचने के लिए गर्म पानी अथवा स्वच्छ भोजन का सेवन करें।चिकित्सा शिविर में 125 मरीज पंहुचे जिनकी जांच कर दवाई दी गई।इस दौरान प्रधानपति फैय्याज हुसैन, दानिश बरकाती, डा०सुशांत इमरान, रोजगार सेवक लतीफ आदि लोग मौजूद रहे।