परंपरागत तरीके से मनाया गया चेहल्लुम का पर्व, निकाले ताज़िए

परंपरागत तरीके से मनाया गया चेहल्लुम का पर्व, निकाले ताज़िए
अमरिया,पीलीभीत।अमरिया क्षेत्र में सोमवार को चेहल्लुम का पर्व अकीदत के साथ मनाया गया। ग्रामीण क्षेत्र धुंधरी ,पिंजरा बमनपुरी, माधौपुर, कैंचू टांडा, सरैनी तुरकुनिया, ढेरम, करगैना, परेबा वैश्य समेत चेहल्लुम के मौके पर ताजिये निकाले गए। जुलूस की शक्ल में हजारों की तादाद में शामिल होकर लोग ताजिए लेकर कर्बला घेरा शरीफ पहुंचे। ताजियों में इमाम हुसैन के रोजे का नक्शा बनाकर जियारतें बनाई गई तरह तरह से खूबसूरती के साथ ताजियों को सजाया गया। ताजियों की बुलंदी देखने लायक थी। धुंधरी शरीफ के ताज़िए में सबसे अधिक काम एवं खूबसूरती की लोगों ने काफी तारीफ की कर्बला में शहीद किए गए पैगम्बर इस्लाम हज़रत मुहम्मद साहब के नवासे हज़रत इमाम हुसैन की याद में यूमे आशुरा मनाया जाता है। आशुरा के चालीस वे दिन हज़रत इमाम हुसैन का चेहल्लुम मनाया जाता है। इस दौरान जगह जगह महिफले सजाई जाती हैं जिक्रे शहादत इमाम हुसैन किया जाता है। इस दौरान राहगीरों के लिए शर्बत वह लंगर का इंतजाम किया गया। शांति पूर्वक तरीके से चेहल्लुम का पर्व मनाने को लेकर क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में पुलिस फोर्स तैनात कर किया गया। थाना प्रभारी ब्रजवीर सिंह ने बताया क्षेत्र में अमन शांति के साथ चेहल्लुम का पर्व मनाया गया।