Uncategorized
पोस्टमैन के निधन से क्षेत्र में फैली शोक की लहर

सुहास गांव में तैनात पोस्टमैन ख्याली राम की बीमारी के चलते हुई मौत
गजरौला,पीलीभीत। गजरौला कला क्षेत्र के गांव पिपरिया भजा माजरा घियोना निवासी ख्यालीराम उम्र 40 वर्ष पुत्र स्वर्गीय लीलाधर की बीमारी के चलते पीलीभीत की एक प्राइवेट अस्पताल में सुबह 8:30 बजे उनका निधन हो गया निधन की सूचना मिलते ही क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पडी़। बताया जा पोस्ट ऑफिस (डाकघर) सुहास गांव में पोस्टमैन के रूप में तैनात थे। आज सुबह उनका आकस्मिक निधन होने से डाक विभाग के कर्मचारियों में शोक की लहर बताया जा रहा है कि उनके परिवार में बेटा देवेंद्र कुमार बीएससी मैं पढ़ाई कर रहा है और बेटी निर्मला देवी जो एक प्राइवेट विद्यालय में कक्षा इंटर में पढ़ रही है पत्नी चंद्रकाली का रो रो के बुरा हाल है।