Uncategorized
पीलीभीत में 6 केंद्रों पर होगी पुलिस भर्ती परीक्षा, डीएम एसपी ने परखी व्यवस्थाएं

पीलीभीत में 6 केंद्रों पर होगी पुलिस भर्ती परीक्षा, डीएम एसपी ने परखी व्यवस्थाएं
पीलीभीत। पीलीभीत में छह केद्रों पर पुलिस भर्ती की परीक्षा होगी। इसको लेकर व्यवस्था चाक बंद की जा रही हैं। डीएम संजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय ने उ0प्र0 पुलिस भर्ती परीक्षा को सकुशल व निर्विघन ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत आज सनातन धर्म बांके बिहारी राम इण्टर, राजकीय बालिका इण्टर कालेज, उपाधि महाविद्यालय व सिद्दीक नेशनल इण्टर कालेज के परीक्षा केन्द्र रूमों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उ0प्र0 पुलिस भर्ती परीक्षा दिनांक 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त 2024 को आयोजित की जायेगी। उ0प्र0 पुलिस भर्ती परीक्षा हेतु जनपद में 06 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में परीक्षा आयोजित की जायेगी। निरीक्षण के दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में विद्युत व्यवस्था, पेयजल, पंखा, शौचालय, सीसीटीवी कैमरों सहित अन्य व्यवस्था का जायजा लिया। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिये कि जो भी कमियां हो उन्हें समय से ठीक करा लिया जाय ताकि पुलिस भर्ती परीक्षा बेहतर ढंग से कराई जा सके। उन्होंने कहा कि समस्त व्यवस्थाऐं सुचारू रूप से रहनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक सहित विद्यालयों के प्रधानाचार्य सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।