Uncategorized
पेड़ तोड़ने का आरोप लगाकर पूर्व प्रधान के परिजनों को पीटा
पेड़ तोड़ने का आरोप लगाकर पूर्व प्रधान के परिजनों को पीटा, पड़ोसियों ने पहुंचकर बचाया, मुकदमा दर्ज
कलीनगर, पीलीभीत। पेड़ तोड़ने का आरोप लगाकर पूर्व प्रधान की पत्नी से गाली गलौज की गई। विरोध करने पर उनकी पिटाई लगा दी। बचाने आए परिवार के अन्य लोगों को भी जमकर पीटा। शोर मचाने पर कई लोग पहुंच गए। तभी आरोपी शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर चले गए। पुलिस ने चार पर मुकदमा दर्ज किया है।
माधोटांडा थाना क्षेत्र के गांव सुखदासपुर नवदिया निवासी पूर्व प्रधान मोहन स्वरूप ने बताया पड़ोस के रहने वाले सत्यपाल, बृजमोहन, सत्यदेव व गिरीश देवी ने 29 जुलाई को यूकेलिप्टस पेड़ तोड़ने का आरोप लगाकर उनकी पत्नी से गाली गलौज की। विरोध करने पर लक्ष्मी देवी की पिटाई लगा दी। बचाने आई छोटे भाई की पत्नी लज्जा देवी, बेटी आरती देवी भतीजी संध्या देवी को लात घूंसो व डंडे से जमकर पीटा। शोर सुनकर गांव के कई लोग पहुंच गए। ग्रामीणों ने बीच बचाव कर दिया। इसके बाद आरोपी शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर चले गए। मामले में पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पिटाई से सभी घायल हो गए थे। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।