उत्तर प्रदेश

नगर व ग्रामीण क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन का त्यौहार

कलीनगर के अथर्व शर्मा किट्टू ने रक्षाबंधन पर बहन को दिये ढेर सारे गिफ्ट

नगर व ग्रामीण क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन का त्यौहार

कलीनगर के अथर्व शर्मा किट्टू ने रक्षाबंधन पर बहन को दिये ढेर सारे गिफ्ट

पूरनपुर,पीलीभीतनगर व ग्रामीण क्षेत्रो में रक्षाबंधन पर्व धूमधाम से मनाया गया।जिसमें पूरनपुर-कलीनगर मार्ग पर परिवहन विभाग द्वारा कोई रोडवेज बसें न चलाने से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।जबकि यह मार्ग तो तहसीलों को जोड़ने बाला है।सोमवार को रक्षाबंधन पर्व पर बहनों ने अपने भाइयों के कलाई पर रक्षासूत्र बाँधा और बहनों को भाइयों ने दक्षिणा भेंट की।इस पावन पर्व पर क्षेत्र के मार्गों पर काफी चहल-पहल रही।इसके अलावा पूरनपुर-कलीनगर मार्ग पर जिला प्रशासन द्वारा परिवहन विभाग की कोई रोडवेज बसों की व्यवस्था न करने से राहगीरों एवं महिलाओं को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ा।कई राहगीरों को मार्ग पर वाहन न मिलने से पैदल यात्रा का ही सहारा लेना पड़ा।जबकि इस मार्ग पर गांव खाता,अमरैयाकलां, सुखदासपुर,तकियादीनारपुर,नवदियाधनेश, नवदिया टोडर, सबलपुर, रम्पुराफकीरे, ककरौआ, देवीपुर, करलिया कुर्रैया,दोदपुर,केसरपुर, भीमपुर नौगजा,चित्तरपुर,कलीनगर क्षेत्र के आदि कई गांवों का दोनों तहसीलों का काफी आवागमन रहता है।फिर भी जिम्मेदारी अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि इस मार्ग पर परिवहन विभाग की बसें चलाने के लिए कोई ध्यान नहीं दे रहे है। जिससे क्षेत्रवासियों में काफी रोष व्याप्त है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!