Uncategorized
नगर पंचायत कार्यालय सहायक की मौत पर शोक की लहर

नगर पंचायत कार्यालय सहायक की मौत पर शोक की लहर
कलीनगर। कलीनगर निवासी राजेश शर्मा उर्फ पप्पू नगर पंचायत कार्यालय में कार्यालय सहायक पद पर काम करते थे। शनिवार सुबह उनके अचानक तबियत बिगड़ गई। उपचार के लिए चेयरमैन प्रतिनिधि राजेश भारती उन्हें लेकर पीलीभीत के निजी अस्पताल में पहुंचे। इलाज का दौरान डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। काफी मिलनसार और हंसमुख स्वभाव के राजेश शर्मा की मौत से हर किसी ने पहुंचकर दुख जताया। उनके अंतिम संस्कार के दौरान लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। युवक की मौत से उनकी वृद्ध मां, पत्नी और तीन बच्चों का रोकर बुरा हाल है।