Uncategorized
मुकदमें की पैरवी कर कोर्ट से लौट रही महिला और उसके भाई को रास्ते में पीटा
मुकदमें की पैरवी कर कोर्ट से लौट रही महिला को रास्ते में पीटा
मुकदमा वापस न लेने पर हत्या की धमकी, केस दर्ज
पीलीभीत। मुकदमें की पैरवी कर भाई के साथ कोर्ट से लौट रही महिला को कुछ लोगों ने रास्ते में घेरकर पिटाई लगा दी। बचाने आए भाई को भी जमकर पीटा। घर पहुंचने पर आरोपी के परिजनों ने गाली गलौज कर मारपीट की। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
हजारा थाना क्षेत्र के गांव सिघांडा उर्फ टाटरगंज निवासी काला कौर का विवाह थाना क्षेत्र के गांव टिल्ला नंबर 4 निवासी गुरमेल सिंह के साथ हुआ था। शादी के कुछ माह बाद दहेज की मांग पूरी न होने पर उसे घर से निकाल दिया था। मामले में वर्ष 2022 में विवाहिता ने आरोपी और उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। खर्चा के लिए न्यायालय में बाद दायर किया था। 13 मई 2024 को महिला अपने भाई के साथ मुकदमे की पैरवी के लिए न्यायालय में गई थी। भाई सतनाम के साथ वापस लौटने के दौरान धनाराघाट नदी के पास गुरमेल सिंह व उसके साथी जसवंत सिंह उर्फ जस्सू तथा एक अज्ञात व्यक्ति ने बाइक सवार भाई बहन को रोककर बदसलूकी की। विरोध करने पर मारपीट करने लगे। दोबारा मुकदमे की पैरवी करने पर जान से मारने की धमकी दी। बमुश्किल रात 8 बजे दोनों घर पहुंचे। इस पर गुरमेल के पिता चरन सिंह, भाभी सीमा कौर, कमलेश कौर व सरोज कौर ने घर में घुसकर गालियां दी। मुकदमा वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी दी। शिकायत के बावजूद हजारा पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।