Uncategorizedउत्तर प्रदेशक्राइम
मुकदमें की पैरवी से नाराज होकर अधिवक्ता का फोड़ा सिर, दंपति सहित चार पर मुकदमा
- मुकदमें की पैरबी से नाराज होकर अधिवक्ता का फोड़ा सिर, दंपति सहित चार पर मुकदमा
जान से मारने की दी धमकी, चार के खिलाफ मुकदमा
पूरनपुर, पीलीभीत। मुकदमें की पैरवी से नाराज दूसरे पक्ष के लोगों ने अधिवक्ता से गाली गलौज की। विरोध करने पर जान से मारने की नियत से उनके सिर पर डंडे से प्रहार कर दिया। इससे वह लहुलूहान हो गए। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने दंपति सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
नगर के मोहल्ला वमनपुरी निवासी अधिवक्ता अनुराग मिश्रा ने बताया मोहल्ले के रहने वाले चंद्रपाल प्रजापति का अपनी बहन विनीता देवी से मकान को लेकर मुकदमा चल रहा है। वह विनीता देवी की ओर से पैरवी कर रहे हैं। इस पर बसंत लाल रंजिश मानता है। 17 अगस्त रात 10:15 बजे आरोपी अपनी पत्नी प्रेमवती पुत्र रवि और लड़की निशा के साथ पहुंचकर अधिवक्ता को गालियां देने लगा। विरोध करने पर सभी ने मिलकर डंडे से उनकी पिटाई लगा दी। जान से मारने नियत से चंद्रपाल ने अधिवक्ता के सिर पर डंडे से प्रहार कर दिया। डंडे में लोहे की पत्ती लगने से उनका सिर फूट गया। उपचार के लिए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना को लेकर कई लोग पहुंच गए। तभी आरोपी शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर चले गए। मामले में पुलिस ने दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।