मुजफ्फरनगर में काकोरी ट्रेन एक्शन की सौ वीं वर्षगांठ पर शहीदों को किया नमन, परिजनों को किया सम्मानित
मुजफ्फरनगर में काकोरी ट्रेन एक्शन की सौ वीं वर्षगांठ पर शहीदों किया नमन, परिजनों को किया सम्मानित
पूरनपुर,पीलीभीत। पूरनपुर क्षेत्र के गांव मुजफ्फरनगर में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में काकोरी ट्रेन एक्शन की 100 वीं वर्षगांठ के अवसर पर ग्राम प्रधान नरेश पाल सिंह व ग्राम पंचायत अतुल कुमार की ओर से शहीदों को नमन और सम्मानित करने का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इसमें शहीद नत्थू लाल व माखनलाल की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर नमन किया गया। इस दौरान शहीद परिवार के सदस्यों को सम्मानित किया गया।
शहीद पार्क में फल और छायादार पौधे भी लगाए गए। इसमें विधायक बाबूराम पासवान और जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉक्टर गुरभाग सिंह ने शहीदों की कुर्बानी को याद किया। विधायक बाबूराम पासवान ने शहीद के बलिदान को याद कर उन्हें नमन किया। भाजपा नेता गुरभाग सिंह ने ग्रामीणों को काकोरी इतिहास के बारे में जानकारी देते हुए कहा, काकोरी ट्रेन एक्शन एक महत्वपूर्ण घटना है।
इसमें क्रांतिकारी चंद्रशेखर आज़ाद, अशफाक उल्ला खां, राम प्रसाद बिस्मिल ट्रेन रोक कर अंग्रेजों द्वारा भेजे जा रहे खजाने को अपने कब्जे में ले लिया था इस कांड को लेकर ब्रिटिश सरकार ने क्रांतिकारियों को फांसी दे दी थी। कार्यकम में खंड प्रकाश अधिकारी शिरीष वर्मा सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।