Uncategorized
मांस बिक्री के दौरान तिरंगे के अपमान में पूरनपुर के इश्तियाक, वसीम और जावेद पर मुकदमा
मांस बिक्री के दौरान तिरंगे के अपमान में पूरनपुर के इश्तियाक, वसीम और जावेद तीन पर मुकदमा, अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद ने पहुंच कर काटा था हंगामा
पूरनपुर,पीलीभीत।खुलेआम मांस बिक्री के दौरान तिरंगे के अपमान के मामले में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर जमकर हंगामा काटा था। इसके बाद कोतवाली गेट पर पहुंचकर प्रदर्शन किया था। इस मामले में चौकी इंचार्ज की ओर से तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
पूरनपुर कस्बा चौकी इंचार्ज प्रदुम्न अत्री शांति व्यवस्था और कावड़ यात्रा को लेकर नगर में गश्त कर रहे थे। उन्होंने बताया शेरपुर रोड पर कुछ व्यक्ति मीट की दुकान पर बकरे व मुर्गे के अवशेष पब्लिक स्थान पर फेंक रहे थे। इससे आने जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही थी। संक्रामक रोग फैलने की वह आशंका है। इससे धार्मिक संवेदनशीलता के लिए अक्रामक है। दुकानों के पीछे बकरे का और मुर्गी के अवशेष फेंके जा रहे थे।ट इसमें मक्खियों लगने से बदबू आ रही थी। इस मामले में चौकी ने नगर के मोहल्ला रजागंज वार्ड 6 निवासी इश्तियाक पुत्र मुख्तियार, करीमगंज निवासी वसीम पुत्र नफीस और जावेद पुत्र जाकिर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपी दुकान बंद कर भाग गए थे। अवशेषों के पास भारतीय राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का भी अपमान हुआ है। इस मामले में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर दुकानों पर मीट बेचते हुए देखा था। इसकी वीडियोग्राफी भी की गई थी। एक दुकान पर औजार साफ करने के लिए तिरंगे का इस्तेमाल किया जा रहा था। कार्यकर्ताओं को देख विक्रेता शटर डालकर भागने लगे थे। सूचना मिलने के लगभग 1 घंटे बाद कोतवाली पुलिस पहुंची थी। नाराज संगठन के दयाल विश्वास, शिवम सिह भदोरिया, हरमीत सिंह, लक्ष्य बाबा, विधि ओम, विजय सिंह, उत्कर्ष सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा काटा था। इसके बाद सभी ने कोतवाली गेट पर पहुंचकर प्रदर्शन किया था।