https://samacharbharat24.com/wp-content/uploads/2024/09/IMG_1725506445367.jpg
Uncategorized

लापता युवक का अधखाया शव मिलने से सनसनी, बाघ के हमले की आशंका

लापता युवक का जंगल किनारे मिला अधखाया शव, बाघ के हमले की आशंका

पीलीभीतघर से लापता युवक का अधखाया शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीण बाघ के हमले से मौत होने की बात कर रहे हैं। घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वन विभाग के अफसर जंगल के अंदर शव मिलने की बात कर रहे हैं। मृतक भैरो कला का रहने वाला है। कलीनगर तहसील क्षेत्र के गांव भैरो खुर्द निवासी भगवान दास 30 वर्ष पुत्र बालक राम मंगलवार दोपहर मवेशियों के लिए घास काटने की बात कहकर घर से निकले थे। शाम तक वापस न लौटने पर परिजनों ने खोजबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। बुधवार सुबह युवक का शव पड़ोस के गांव के निकट नाले के समीप क्षत विक्षत अवस्था में मिलने से सनसनी मच गई। गांव के लोग बाघ के हमले से युवक की मौत होने की बात कह रहे हैं। घटना से कोहराम मचा हुआ है। प्रभागीय वनाधिकारी मनीष सिंह ने बताया कल ग्रामीण के लापता होने की जानकारी मिली थी। आज जंगल के अंदर उसका शव मिला है। किसी वन्यजीव के पगमार्ग भी नहीं मिले हैं। शायद बारिश में मिट गए होंगे। उसका फोन भी बंद है। अगर हमला करेगा तो फोन बंद नहीं होगा। युवक की मौत वन्य जीव के हमले से हुई है या किसी अन्य कारण से इसके लिए माधोटांडा पुलिस को जांच करने के लिए कहा है। माधोटांडा थाना प्रभारी ने बताया भगवानदास पुत्र बालकराम नि. ग्राम भैरोकलां उम्र लगभग 31वर्ष जाति पासी कल दोपहर से जंगल किनारे खेत पर गया था। तब से घर वापस नहीं आया था ।उसे बाघ द्वारा हमला कर मार दिया गया। जिसका शव बरामद हो गया है। शव को पीएम हेतु मोर्चरी भेजा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!